BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फैंस के लिए खुशखबरी, 'मनी हाइस्ट 5' का आखिरी सीजन दो पार्ट में होगा रिलीज

 फैंस के लिए खुशखबरी, 'मनी हाइस्ट 5' का आखिरी सीजन दो पार्ट में होगा रिलीज


पॉपुलर वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' के पांचवें और आखिरी सीजन की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीरीज का टीजर शेयर कर बताया कि 'मनी हाइस्ट-5' का आखिरी सीजन दो पार्ट में इसी साल आएगे। टीजर में देखा जा सकता है कि बैंक ऑफ स्पेन में पुलिस ने प्रोफेसर की गैंग को घेर लिया है और चारों तरफ से फायरिंग हो रही है। इस क्राइम ड्रामा सीरीज के आखिरी सीजन में गैंग की चल रही इस रॉबरी का अंत दिखाया जाएगा। 

बता दें कि ये वेब सीरीज एक ऐसे शातिर प्रोफेसर की कहानी है, जो स्पेन के बैंक को लूटने की खतरनाक योजना बनाता है और काफी हद तक उसमें सफल भी होने वाला है। इस  सीरीज में चोरी के दौरान पहना जाने वाला मास्क और गाना 'बेला चाओ' भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर रहा । 

Post a Comment

0 Comments