BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

AMU के मेडिकल कॉलेज में आए ब्लैक फंगस के 3 मामले

 AMU के मेडिकल कॉलेज में आए ब्लैक फंगस के 3 मामले


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जेएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के तीन संदिग्ध मामले सामने आए हैं। इन सभी की जांच के लिए सैंपल माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजे गए, अब जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जेएन मेडिकल कॉलेज में पिछले कई दिनों से ब्लैक फंगस के मामलों को लेकर सतर्कता बरती जा रही थी। भर्ती मरीजों के उपचार से लेकर मेडिकल कॉलेज आने वाले लोगों तक में लक्षणों के संबंध में सघन निगरानी की जा रही थी। जेएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी कहते हैं कि लक्षणों के आधार पर ऐसे तीन मामले आए हैं, जो ब्लैक फंगस के हो सकते हैं। इन तीनों की जांच रिपोर्ट को मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब को भेजा गया है। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम रूप से यह घोषित किया जा सकेगा कि यह तीनों मामले ब्लैक फंगस के ही हैं या कुछ और हैं। फिलहाल, हम लक्षणों के आधार पर ब्लैक फंगस मानकर उपचार की दिशा में बढ़ रहे हैं। प्रिंसिपल प्रोफेसर सिद्दीकी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस की जांच लेकर उपचार तक की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। इसलिए इस बीमारी को लेकर किसी प्रकार की हड़बड़ाहट या अव्यवस्था होने जैसी स्थिति नहीं है। (एजेंसी)

Post a Comment

0 Comments