उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को मई के आखिरी दिन तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
राज्यों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) में विस्तार की घोषणा कर दी है। राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (M. K. Stalin) ने घोषणा की कि 24 मई को समाप्त होने वाला लॉकडाउन एक हफ्ते और यानी 31 मई तक जारी रहेगा।
मिजोरम सरकार ने भी शनिवार को आईजल में पूर्ण लॉकडाउन का विस्तार 31 मई तक अन्य जिला मुख्यालयों में किया. नगालैंड, मेघालय और अरूणाचल प्रदेश में पाबंदियां मई महीने के अंत तक बढ़ाई गई हैं. उधर दक्षिणी राज्यों में केरल, कर्नाटक और तेलंगाना ने अपने यहां लॉकडाउन बढ़ाया है जबकि आंध्र प्रदेश में कर्फ्यू जारी रहेगा।
0 Comments