सहारा फाउंडेशन ने की लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद
सहारा एजुकेशन वेलफेयर फाउंडेशन, अलीगढ़ के तत्वाधान में कोरोना महामारी दूसरी लहर में जरूरतमंद लोगो को राशन के पैकेट, ज़रूरी दवाएं , मास्क इत्यादि मुहैया कराया. सहारा एजुकेशन वेलफेयर फाउंडेशन अपने संकल्प को पूरा करते हुए 30 दिन में 1000 राशन के पैकेट ,1000 मास्क और 1000 खाना बने हुए पैकेट मुसाफिरों को बांटे गए और 90 लोगों को उनके डॉक्टर की लिखी हुई दवाई का इंतजाम करवाया गया और रोड के किनारे बैठे भूखे पशुओं को भी भोजन खिलाया गया. न्यूज़ ऐट नाइन से बात करते हुए सहारा एजुकेशन वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष शाह फहद खान ने कहा कि सहारा एजुकेशन वेलफेयर फाउंडेशन इस संकल्प के साथ काम क्र रही है की कहीं भी कोई भी भूखा न रहे इसके तेहत अगले 30 दिन में कम से कम 2000 खाने के पैकेट और 2000 मास्क बांटने का संकल्प पूरा करना है । इस मौके पर रऊफ शेरवानी ,अब्दुल कादिर, यासिर पठान,शाह फ़राज़ , सऊद असलम, ज़ैद मुबीन, आकिल चौधरी आदि मौजूद रहे |
0 Comments