न तो इलाइज हो पा रहा और न ही सम्मानजनक अंतिम संस्कारः अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। मंगलवार को अखिलेश ने कहा कि कोरोना और ब्लैक फंगस के दौर में भाजपा सरकार की प्रशासनिक अक्षमता व घोर लापरवाही के चलते न तो इलाज ठीक से हो पा रहा है और न ही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार। फिर भी पूरे दुस्साहस के साथ प्रधानमंत्री संग प्रदेशीय भाजपा नेतृत्व चुनावों की रणनीति बनाने में सिर खपा रहे हैं। लोकतंत्र में लोकलाज का ऐसा भद्दा प्रदर्शन कहीं देखने को नहीं मिलेगा।
0 Comments