कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी, सरकार बनी रही मूकदर्शकः प्रियंका गांधी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर ज़िम्मेदार कौन है। अभियान शुरू किया है। इसके तहत वे जनता की तरफ से केंद्र सरकार से सवाल पूछेंगी। उन्होंने इस संबंध में फेसबुक पर एक पोस्ट भी की है। इसमें लिखा है कि जब कोरोना की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचानी शुरू की और देश के नागरिक बेड, ऑक्सीजन, वैक्सीन और दवाइयों के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब देश की सरकार से लोगों को उम्मीद थी कि वह अच्छे से निपटेगी लेकिन सरकार मूक दर्शक बनी रही। उन्होंने लिखा है कि पूरे देश में एक पीड़ादायी स्थिति पैदा हुई। प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखा है कि देश की सरकार के पास तैयारी के नाम पर केवल लापरवाही की तस्वीर थी। वैक्सीन का निर्यात करना, ऑक्सीजन के निर्यात को 2020 में दुगना करना, दूसरे देशों की तुलना में जनसंख्या के अनुपात से बहुत कम वैक्सीन बहुत देर से ऑर्डर करना आदि जैसे कई बिंदु हैं, जिस पर सरकार का व्यवहार एकदम गैर-जिम्मेदाराना रहा। (एजेंसी)
0 Comments