अलीगढ़, 21 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एडवांस्ड सेंटर फार वीमेन्स स्टडीज़ के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘‘आजादी के 75 वर्षों के बाद भी लैंगिक असमानता के लिये पैतृकवाद जिम्मेदार’’ विषय पर एक आनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अरीबा दिलशाद (बी. एससी., वीमेन्स् कालिज, एएमयू) और बसरा हसन रिज़वी (10वीं कक्षा, एएमयू गर्ल्स स्कूल) ने क्रमशः सीनियर तथा जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
एडवांस्ड सेंटर फार विमेन्स स्टडीज की निदेशक प्रोफेसर अजरा मूसवी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। आनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से छात्रों ने बहुत रुचि दिखाई, हालांकि, आनलाइन भागीदारी के कारण केवल 84 प्रतिभागियों को वाद में भाग लेने की अनुमति दी गई थी।
इस प्रतियोगिता में नायला अमजद (बीए प्रथम वर्ष, वीमेन्स कालिज, एएमयू) और यानिस इकबाल (10वीं कक्षा, ब्लासम स्कूल) ने क्रमशः सीनियर और जूनियर वर्ग में द्वितीय पुरस्कार जीता और फातिमा फिरदौस (बीए प्रथम वर्ष, वीमेन्स कालिज, एएमयू) और फातिमा अब्बास रिज़वी (कक्षा ग्यारह, सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स, एएमयू) ने क्रमशः सीनियर और जूनियर वर्ग में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
श्री समीर मलिक, अधिवक्ता, सर्वाेच्च न्यायालय और सुश्री फरीदी, निदेशक, एडूग्लोब टेक, अंतिम दौर के निर्णायक मण्डल में शामिल थे। बीए फाइनल ईयर की छात्रा सना फातिमा और अरीब भाटी कार्यक्रम के माडरेटर थे। श्री शिराज अहमद, सहायक प्रोफेसर ने आभार व्यक्त किया।
प्रोफेसर अजरा मूसवी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
एडवांस्ड सेंटर फार विमेन्स स्टडीज की निदेशक प्रोफेसर अजरा मूसवी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। आनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से छात्रों ने बहुत रुचि दिखाई, हालांकि, आनलाइन भागीदारी के कारण केवल 84 प्रतिभागियों को वाद में भाग लेने की अनुमति दी गई थी।
इस प्रतियोगिता में नायला अमजद (बीए प्रथम वर्ष, वीमेन्स कालिज, एएमयू) और यानिस इकबाल (10वीं कक्षा, ब्लासम स्कूल) ने क्रमशः सीनियर और जूनियर वर्ग में द्वितीय पुरस्कार जीता और फातिमा फिरदौस (बीए प्रथम वर्ष, वीमेन्स कालिज, एएमयू) और फातिमा अब्बास रिज़वी (कक्षा ग्यारह, सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स, एएमयू) ने क्रमशः सीनियर और जूनियर वर्ग में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
श्री समीर मलिक, अधिवक्ता, सर्वाेच्च न्यायालय और सुश्री फरीदी, निदेशक, एडूग्लोब टेक, अंतिम दौर के निर्णायक मण्डल में शामिल थे। बीए फाइनल ईयर की छात्रा सना फातिमा और अरीब भाटी कार्यक्रम के माडरेटर थे। श्री शिराज अहमद, सहायक प्रोफेसर ने आभार व्यक्त किया।
प्रोफेसर अजरा मूसवी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
0 Comments