BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जम्मू-कश्मीर के अरनिया छेत्र में फिर से दिखा संदिग्ध ड्रोन, पाकिस्तान द्वारा भेजे जाने का शक

जम्मू-कश्मीर के अरनिया छेत्र में फिर से दिखा संदिग्ध ड्रोन
 
जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा  के पास के अरनिया सेक्टर  में सोमवार की सुबह लगभग 5:30 बजे एक ड्रोन को उड़ता देखा गया. इस बात की जानकारी देते हुए BSF ने बताया कि सुबह नियंत्रण रेखा (LOC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा  पर तैनात हमारे सैनिकों को आसमान में एक चमकती लाल और पीली रौशनी देखाई दी. हमारे सैनिकों ने जब पाया कि यह रौशनी उड़ती हुई ड्रोन की है तो उन्होंने उसपर तुरंत 25 LMG गोलियां दागीं. जिससे वह कुछ ऊंचाई पर पहुंचा और फिर पाकिस्तान की ओर चला गया. वहीं उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस की मदद से इलाके की तलाशी की जा रही है.


Post a Comment

0 Comments