लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि बताया कि अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर तक जाने वाली सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग रखा जाएगा. इसके अलावा योगी सरकार ने प्रदेश के चार और जिलों लखनऊ, प्रयागराज, बुलंदशहर और अलीगढ़ की एक-एक सड़क को कल्याण सिंह के नाम पर करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दी.
0 Comments