जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कौशल चौहान एवं रितिन चौहान जी ने अपने कार्यकर्ताओं एवं ग्रमीणों की समस्या सुनी एवम कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को लेकर एक आंदोलन का एलान किया कि अगर सरकार हमारे क्षेत्र की समस्याओं का निवारण नही करती तो 2022 में कोई वोट नही जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि हम यहाँ की रोड व्यवस्था, वायु प्रदूषण और यह जो रेलवे लाइन जो अलीगढ़ -बरेली रेल मार्ग को जोड़ता है उसके नीचे अंडरपास गाटा संख्या 80/80जो गाँव साथा, खेरूपुरा, नगला मीरपुर, चीनी मिल एवं चीनी मिल कॉलोनी को जोड़ता है। उसमे थोड़ी सी बारिश होने के कारण पूरे अंडरपास में बहुत ज्यादा जल भर जाता है और यह जगह जगह से टपकता भी है। इसकेकारण राहगीरों एवं किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, इस समस्या को लेकर कई बार D.M अलीगढ़, जिला पंचायत अध्यक्ष को लिखित में शिकायत की एवं क्षेत्रीय नेताओ को भी अवगत कराया है परंतु अभी तक इस के ऊपर कोई कार्यवाही नही होई है, क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश है। क्षेत्र की जनता ने साफ शव्दों में 2022 में वोट का वहिष्कार किया अगर उनकी मांगों को नही सुना गया तो। इस आंदोलन में हरिओम जी, राजकुमार शर्मा, रोहित चौहान,अंकित चौहान मुनेश चौहान, माधव सोलंकी अंकित शर्मा,सुरेन्द्र जी ,अनुज, विशाल, दीपक आशु , उपेन्द्र, पवन, राहुल भोलंवर , पंकज , राघवेन्द्र, विजय , अभिषेक मनोज जी, रजत , कुलदीप,निखिल, आदि
0 Comments