BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अलीगढ़ : एएमयू में छात्र को पीटते हुए ले गए, सिर फोड़ा-फायरिंग

अलीगढ़ : एएमयू में छात्र को पीटते हुए ले गए, सिर फोड़ा-फायरिंग

Aligarh Muslim University



अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार शाम परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र को आर्ट फैकल्टी के सामने घेर लिया। इस दौरान पीटते हुए उसे साथ ले जाने लगे और तमंचे की बट से सिर फोड़ दिया। इस दौरान भीड़ को एकत्रित होता देख हमलावरों ने फायरिंग की तो इस तरफ से भी बचाव में फायरिंग की गई। बाद में हमलावर भागने में सफल रहे। घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर रही है।

सिविल लाइंस क्षेत्र के जमालपुर का रहने वाला बीए का छात्र काशिफ शनिवार को सेमेस्टर परीक्षा देकर सवा चार बजे घर लौट रहा था। आर्ट फैकल्टी के बाहर आते ही पांच युवकों ने उसे घेर लिया और पीटते हुए पकड़कर अपहरण के अंदाज में साथ ले जाने लगे। इस दौरान उसके कुछ साथी छात्र बचाव में आए तो हमलावरों ने फायरिंग कर दी।

इस पर भीड़ जमा हुई और बचाव में भी फायरिंग हुई। इसी बीच काशिफ हमलावरों के चंगुल से छूटकर भीड़ में शामिल हो गया। मगर मारपीट में तमंचे की बट से उसका सिर फट गया। बाद में भीड़ को आक्रामक होते देख हमलावर भाग गए। खबर पर तत्काल पुलिस व प्रॉक्टर टीम पहुंच गई।

घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां छात्र की ओर से प्रॉक्टर कार्यालय के जरिये शहबाज, मेहताब, अशरफ, आतिफ व फरहान के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है और एएमयू इस बात की जांच कर रहा है कि इनमें से कोई एएमयू छात्र तो नहीं है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस प्रवेश राणा के अनुसार प्रकरण में नामजद मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीँ इस मामले पर ये भी बताया जा रहा है चार दिन पहले भी इन छात्रों में  झगड़ा हुआ था। 

पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रों के दो गुटों में चार दिन पहले सिविल लाइंस इलाके के शमशाद क्षेत्र में होटल पर इनमें झगड़ा हुआ था। उस समय वरिष्ठ छात्रों व छात्र नेताओं के दखल पर विवाद शांत हो गया था। माना जा रहा है कि यह हमला उसी का हिस्सा है।

घटना के संबंध में तहरीर दे दी गई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराए गए हैं। हमारे स्तर से यह जांच की जा रही है कि ये एएमयू छात्र हैं या नहीं। अगर कोई छात्र पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई होगी। -प्रो. वसीम अलीए एएमयू प्रॉक्टर


Post a Comment

0 Comments