आगरा : ऑल सेण्ट्स स्कूल, खन्दारी परिसर पर निःशुल्क दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर हरवीर सिंह चौहान एवं डॉक्टर हर्ष कुशवाह द्वारा लगभग 700 अभिभावक एवं बच्चों का निःशुल्क दंत परीक्षण किया गया। वहीं शिविर के दौरान हुई वार्ता में ऑल सेण्ट्स स्कूल की निदेशिका श्रीमती प्रतिमा राना ने अवगत कराया कि विद्यालय प्रशासन छात्र-छात्राओं के उत्तम स्वास्थ्य हेतु प्रतिबद्ध है एवं विद्यालय प्रशासन द्वारा समय समय पर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु इसी प्रकार शिविरों का आयोजन सुनियोजित रूप से कराया जाता रहता है ।
शिविर के दौरान ऑल सेण्ट्स स्कूल की निदेशिका श्रीमती प्रतिमा राना, प्रधानाचार्य श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रशासनिक स्टाफ, समस्त शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, एवं छात्रगण उपस्थित रहे ।
0 Comments