BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अलीगढ़ : अलबरकात एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में किए गए स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित, विद्यार्थिओं के खिले चेहरे

अलीगढ़ जिले के अलबरकात एजुकेशनल इंस्टीट्यूट काॅलेज में डी जी शक्ति योजना के तहत ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट  छात्र व छात्राओं  को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए।  वितरण कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा व एसडीएम मोहम्मद जफर रहें। अतिथियों का स्वागत करते हुए   अल बरकात एजुकेशन सोसाइटी के  एग्जीक्यूटिव मेंबर  सैयद मोहम्मद अमान ने कहा  मौजूदा दौर टेक्नोलॉजी का दौर है  इस दौर में हमें अपने आप को  में अपडेट रखना होगा  और युवाओं को मौका देना होगा. इस तरह के कार्यक्रम से छात्र छात्राओं का  मनोबल ऊंचा होता है और यही छात्र-छात्राएं आगे बढ़कर  अपने परिवार कॉलेज और देश का नाम रोशन करते हैं कार्यक्रम में बी बी ए के छात्रों को 49, बी एड के छात्रों को 47 स्मार्टफोन, व एम् बी ए के छात्रों को 7 टेबलेट वितरित किये गए। वहीँ कॉलेज प्रशासन ने बताया की इससे पहले भी कॉलेज के छात्र व छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किये जा चुके हैं।  वहीँ कार्यक्रम में स्कूल के कोऑर्डिनेटर डॉ० एफ.यू. सिद्दीकी  ने  उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद दिया  और कहा की भारत सरकार की स्कीम डीजी शक्ति के तहत बच्चों को  टेक्निकली  डिजिटल इंडिया से जुड़ने का मौका मिलेगा। ये सरकार की एक अच्छी पहल है। वहीँ स्कूल के जॉइंट सेक्रेटरी डॉक्टर अहमद मुज्तबा सिद्दीकी ने कहा की सरकार का ये एक बहुत ही सकारात्मक कदम है। सरकार बच्चों  को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से जोड़ रही है। ताकि बच्चों को शिक्षा से जुडी अधिक से अधिक जानकारी मिल सके। और अपने शिक्षण कार्यों को बहुत अच्छे से कर सकें।  इस अवसर पर अल बरकात एजुकेशन सोसायटी  के संयुक्त सचिव डॉक्टर अहमद मुज्तबा सिद्दीकी, सोसाइटी के एग्जीक्यूटिव मेंबर सैयद मोहम्मद अमान, अल बरकात कॉलेज ऑफ़ ग्रैजुएट स्टडीज  के प्रधानाचार्य  डॉक्टर फहीम उस्मान सिद्धकी , मैनेजमेंट स्टडीज के  डायरेक्टर डॉक्टर वसीम अहमद, B.Ed की प्रधानाचार्या  डॉक्टर रुबीना शहनाज़ व समस्त अध्यापक मौजूद रहे।  कार्यक्रम का संचालन  इमरान आलम ने किया l







Post a Comment

0 Comments