BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कानपुर हादसे के बाद यूपी सरकार की एडवाइजरी – ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारियां मिलीं तो भरना होगा 10 हजार का जुर्माना


लखनऊ, 2 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार की रात हुए भीषण हादसे के बाद यातायात निदेशालय ने एक अहम एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि दस दिनों तक सभी जिलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए।

जानकारी के अनुसार यह अभियान विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा और यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो दस हजार रुपये का जुर्माना भी भरना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान के तहत यह जांच की जाएगी कि मालवाहक वाहन ट्रैक्टर, ट्रॉली, डाला व डंपर पर सवारियों का इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है। 

गौरतलब है कि सीएम योगी ने कानपुर हादसे के बाद बीती रात ही कहा था कि लोग मालवाहक वाहनों का इस्तेमाल सवारियों को लाने व ले जाने में नहीं करें। यातायात निदेशालय की ओर से जारी एडवाजरी में कहा गया है कि अगर कोई नियम का उल्लंघन करता मिला तो उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments