BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

IND vs SA: असली मुकाबला कल भारतीय बल्लेबाजों और अफ्रीकी गेंदबाजों के बीच

 

IND vs SA

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला रविवार को साउथ अफ्रीका से होगा. भारतीय टीम ने गुरुवार को नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया और टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. पहले मैच में मेलबर्न में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. फिलहाल, टीम इंडिया 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे नंबर पर है.

साउथ अफ्रीकी टीम ने गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. हालांकि, साउथ अफ्रीका पहला मैच जिम्बाब्वे के साथ था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच धुल गया था. अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रुसो शानदार फार्म में हैं और उन्हें रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.

IND vs SA

लांच क्लूजनर ने कहा- भारतीय बल्लेबाजों की होगी परीक्षा

इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर लांस क्लूसनर का मानना है कि रविवार को पर्थ में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच में असली मुकाबला भारतीय बल्लेबाजों और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के बीच होगा. भारत ग्रुप दो में दो जीत से टॉप पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के तीन अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है.  क्लूसनर ने कहा, ”पर्थ में हम एक और तेज गेंदबाज देख सकते हैं. तबरेज शम्सी ने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की मैं उसे वास्तव में प्रभावित हूं. वह विकेट लेने वाला गेंदबाज है.’’

Post a Comment

0 Comments