BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दर्दनाक: चलते-चलते LED TV में ब्लास्ट, 16 साल के लड़के की मौत, दो घायल

 उत्तर प्रदेश गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मंगलवार दोपहर एक घर में एलईडी टीवी में धमाका हो गया. इस धमाके में 16 साल के नाबालिग की मौत हो गई, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए. घायलों दो दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि टीवी के सामने की दीवार बुरी तरह टूट गई है. ये घटना टीला मोड़ थाना क्षेत्र के हर्ष विहार-2 की है.

गाजियाबाद में LED TV में धमाका होने से किशोर की मौत

ऑटो चालक निरंजन अपने परिवार के साथ हर्ष विहार कॉलोनी में रहता है. मंगलवार दोपहर निरंजन की पत्नी ओमवती, पुत्र ओमेंद्र और उसका दोस्त करण घर की दूसरी मंजिल के कमरे में टीवी देख रहे थे. निरंजन की बहू मोनिका के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे अचानक एलईडी में विस्फोट हो गया. हादसे में तीनों बुरी तरह घायल हो गए. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले, तो देखा कि निरंजन के घर की खिड़कियों से धुआं निकल रहा है.

बेटे ओमेंद्र की हुई मौत

विस्फोट इतना भयानक था कि लोग भी घर के अंदर जाने से खबरा रहे थे. काफी देर बार कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और घर के अंदर घुसे. जिस कमरे में टीवी फटा था वो पूरा कमरा धुएं से भर गया था. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने ओमेंद्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि ओमवती और करण का इलाज चल रहा है.

पुलिस का क्या कहना है

टीला मोड़ थाना प्रभारी भुवनेश कुमार का कहना है कि एलईडी के टूटे टुकड़े ओमेंद्र के चेहरे और अन्य जगहों में घुस गए थे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. ओमवती के भी कई जगह पर चोट लगी है. जबकि करण के माथे, चेहरे, दोनों पैरों और छाती पर चोट के निशान हैं.

Post a Comment

0 Comments