जोधपुर: पूरा देश आज भारतीय वायु सेना दिवस 2022 मना रहा है. इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर बधाई संदेश प्रेषित किया. शेखावत ने जिस लड़ाकू विमान की फोटो लगाई दावा किया जा रहा है कि वह फोटो F-16 लड़ाकू विमान का है, जो अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दिया गया है. लेकिन वह अपनी पोस्ट को लेकर ट्रोल हो गए और मामला इतना बढ़ा कि बाद में उन्हें अपना ट्वीट हटाना तक पड़ा, शेखावत के संदेश के नीचे कई लोगों ने जवाब दिया है. जिसमें कई पाकिस्तानी भी हैं. उन्होंने लिखा है कि यह जहाज जब तक आपको मिले तब तक अपने पोस्टर में इसका उपयोग करें. कुछ भारतीय यूजर्स ने भी लिखा कि हम कब से F-16 काम में लेने लग गए. एक पाकिस्तानी यूजर्स ने तो फेंक इंडियन एयर फोर्स डे का वीडियो भी शेयर कर दिया. हालांकि इसके बाद उन्होंने भारतीय विमान की फोटो लगाकर दोबारा पोस्ट शेयर की.
0 Comments