जब सलमान खान ने सुनाया दिल दहला देने वाला किस्सा, जब उन्हें हुआ था मौत का एहसास
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान फिल्मों में अपने दमदार और राउडी किरदारों के लिए जाने जाते हैं. उनका किरदार मौत से नहीं डरता, वो विलेन के लिए बहुत बड़ा खतरा होते हैं. लेकिन असल जिंदगी में वो एक आम इंसान हैं. और हर इंसान को मौत से डर लगता है. सलमान खान को भी एक बार मौत से डर लगा था. जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया. अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में सलमान खान ने बताया कि उन्हें एक बार फ्लाइट में ज्यादा टर्ब्यूलेंस के कारण मौत का एहसास हुआ. वो अपने छोटे भाई एक्टर-प्रोड्यूसर सोहेल खान और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा से साथ इंडिया वापस आ रहे थे. तभी उनकी फ्लाइट ने अचानक टर्ब्यूलेंस के कारण 45 मिनट तक भारी झटके महसूस किए.
0 Comments